अल्मोड़ा। एचएनबी स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 एकल और युगल वर्ग की राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल अल्मोड़ा ने जीता। युगल वर्ग में कल्पना दानू और निकिता खेतवाल, सिद्धार्थ रावत और आदित्य कनवाल की जोड़ी तो एकल वर्ग में सिद्धार्थ रावत विजेता रहे।
बालक वर्ग के एकल मुकाबले में अल्मोड़ा के सिद्धार्थ रावत ने जिले के ही आदित्य कनवाल को 19-21,21-19 और 21-19 अंकों से हराया। बालिका वर्ग के युगल मुकाबले में अल्मोड़ा की कल्पना दानू और निकिता खेतवाल की जोड़ी ने देहरादून की आराध्या और कशिश की जोड़ी को 21-15,19-21, 21-11 से हराया। बालक वर्ग के युगल मुकाबले में अल्मोड़ा के सिद्धार्थ और आदित्य कनवाल की जोड़ी ने पिथौरागढ़ के सचिन और कैलाश की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 18-21,21-12, 22-20 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहां प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल, राजेंद्र तिवारी, हरीश कनवाल, भूपेंद्र भोज, नरेंद्र रावत, महेंद्र डसीला आदि मौजूद रहे।