सितारगंज में आधुनिक अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण
सितारगंज। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस नया अस्पताल भवन मिल गया है। तीन दिन पूर्व सीएचसी को उप जिला अस्पताल का दर्जा मिलने पर सोमवार को अस्पताल का पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और कंपनी के चेयरमैन नंद किशोर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। सीएचसी सितारगंज पूर्व में 30 बेड का अस्पताल था जो अब 90 बेड का अस्पताल बन गया है। पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि बालाजी एक्शन कंपनी की ओर से बनाए गए 60 बेड के आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस अस्पताल में अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कंपनियों से आग्रह किया कि दूरस्थ पर्वतीय अंचल तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या कराने में सहयोग करें।कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि अब अस्पताल में और चिकित्सा उपकरण, विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों का सृजन होगा। ऑपरेशन व अल्ट्रासाउंड, एक्स रे, आईसीयू वार्ड की सुविधाएं अस्पताल में मिलेंगी। मंत्री ने अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में आंखों के अस्पताल का भी लोकार्पण किया।
बालाजी एक्शन कंपनी के चेयरमैन नंद किशोर अग्रवाल ने कहा कि उनकी कंपनी भविष्य में और भी जो चिकित्सा उपकरणों की जरूरत होगी। कंपनी हर कदम पर मदद करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सितारगंज पहुंचकर मरीजों का उपचार करेगी। जरूरत हुई तो दिल्ली के अस्पतालों में भी मरीजों का उपचार कराया जाएगा। वहां भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व जिलाध्यक्ष रतन लाल गुप्ता, मंडी चेयरमैन अमरजीत कटवाल, राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, सितारगंज सिडकुल इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण सत्यवली, चिकित्साधीक्षक डॉ. अभिलाषा पांडेय, लक्खा सिंह, आदेश चौहान, सुखदेव सिंह, संजय गोयल, उदय सिंह राणा, सुमन राय, जया जोशी आदि थीं।