योग विशेषज्ञ डॉ. जोशी को मिला हेल्थ आईकन सम्मान

चंपावत। प्राकृतिक चिकित्सा और योग के जरिये लोगों को सेहतमंद जीवन के लिए प्रेरित करने वाले योग विशेषज्ञ डॉ. नवदीप जोशी को हेल्थ आईकन 0सम्मान से नवाजा गया है। इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन एवं इंडियन सोसाइटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन के दिल्ली में हुए अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल और भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की शासी निकाय के सदस्य डॉ. एमके तनेजा ने उन्हें ये सम्मान दिया। दिल्ली विश्वविद्यालय के शासी निकास के सदस्य डॉ. जोशी लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में योग विभाग के अध्यक्ष हैं। टनकपुर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. देवीदत्त जोशी के बेटे डॉ. नवदीप नादयोग और ध्यान के विशेषज्ञ हैं। नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के माध्यम से वर्ष 2004 से अब तक 25 राज्यों में 300 से अधिक कार्यशाला कर योग की बारीकियां और खूबियों से लोगों को रूबरू कर चुके हैं।