Fri. Nov 1st, 2024

बैंक मित्र केंद्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे मुठभेड़ में घायल

रविवार तड़के स्वाट टीम व थाना औरंगाबाद पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूटे गए एक लाख चौदह हजार रूपए बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम मडका मन्दिर नहर पुल पर बैरिंयर लगाकर चैकिंग कर रही थी उसी समय पवसारा की ओर से दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया तो बाइक को तेजी से राजगढ़ी नहर पटरी की तरफ मोडकर भगाने लगे पुलिस द्वारा दोनों बाइकों पर सवार बदमाशों का पीछा किया गया तो कुछ दुरी पर एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई व दूसरी मोटरसाइकिल सीधी भाग गई। बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये व दो बदमाश बाइक से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार किये घायल बदमाशों की पहचान विकास शर्मा उर्फ गौरी पुत्र सत्यप्रकाश निवासी औरंगाबाद गदाना थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद व उत्तम उर्फ राहुल जाटव पुत्र रामे उर्फ राम सिंह निवासी माखननगर थाना बहसूमा जनपद मेरठ के रूप में हुई है। जिनके पास से 67 हजार रूपये व अवैध असलाह, कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया मुठभेड़ के दौरान भागे बदमाशों की सूचना मिलने पर थाना गुलावठी पुलिस व थाना अगौता पुलिस टीम असावर रोड के पास संदिग्ध वाहन की चैकिंग करने लगी, उसी समय एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हए दिखाई दिए जिनको टार्च द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश बाइक को तेजी से भगाने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो ग्राम असावर व ग्राम सिही के मध्य बम्बे के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी जिस पर बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए, जिनकों गिरफ्तार कर लिया गया है।घायल बदमाशों की पहचान रिहान पुत्र सकावत निवासी ग्राम रसूलपुर थाना हयातनगर जनपद सम्भल अंकुर पुत्र रमेशचन्द निवासी ग्राम अमराला थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई हैं। जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनके कब्जे से लूटे गए 47 हजार रूपये, अवैध असलाह, कारतूस व बाइक बरामद हुए हैं। बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई नकदी, अवैध असलहा, कारतूस, आधार कार्ड व दो बाइक बरामद हुई है। ये बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे एवं अपराधी हैं। इनके द्वारा बीते 28 नवंबर को थाना औरंगाबाद क्षेत्रान्त्रगत ग्राम जिताका में पंजाब नेशनल बैंक मित्र केन्द्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *