जसपुर। नगर पालिका जसपुर और नगर पंचायत कार्यालय महुआडाबरा में सोमवार को गंदगी देख एसडीएम भड़क गए। उन्होंने निकाय कर्मियों को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिए। नगर पंचायत महुआडाबरा में एसडीएम गौरव चटवाल ने कर्मचारियों से समय पर दफ्तर आने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान ईओ शिखा आर्य, वंदिता, हरिराम, पुनीत आदि मौजूद रहे।
इसके बाद जसपुर पालिका कार्यालय में उन्होंने नगरवासियों की समस्याएं सुनीं। मोहल्ला भूप सिंह निवासी अशोक खन्ना ने नालियों और सड़कों की सफाई कराने, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह चौहान ने पालिका के अतिरिक्त कर्मचारियों को हटाने की मांग की। एसडीएम ने कर्मियों को नगर की साफ सफाई और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। यहां ईओ शाहिद अली, आसिफ सिद्दीकी, वसीम अहमद, अनिल कुमार, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।