डाइट में पांच दिवसीय विद्यालय आधारित आकलन प्रशिक्षण
चूरू डाइट सीएमडीई प्रभाग की ओर से पांच दिवसीय विद्यालय आधारित आकलन विषयगत प्रशिक्षण का अवलोकन प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़ ने किया। शिविर का समापन 8 दिसंबर को होगा। प्राचार्य राठौड़ ने जिले के सात ब्लॉक से आए 28 ब्लॉक संदर्भ व्यक्तियों को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यालय आधारित आकलन की धारणा को विद्यालय स्तर तक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोग में लिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उक्त प्रशिक्षण में राज्य संदर्भ व्यक्ति सुनील कुमार शर्मा, सचिन कुमार ने विद्यालय आधारित आकलन के उपकरण जैसे प्रश्नावली, रुब्रिक्स, चेकलिस्ट एवं विभिन्न तकनीकों जैसे साक्षात्कार केस स्टडी के बारे में ब्लॉक संदर्भ व्यक्तियों को अवगत करवाया।
प्रभागाध्यक्ष कुसुम शेखावत ने प्रशिक्षण के मूल उद्देश्य को स्पष्ट किया। इस अवसर पर प्रभारी बजरंग लाल मीणा, ईटी प्रभागाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, संदीप महरौलिया आदि सभी ने विचार व्यक्त किए। ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति हेमंत भारद्वाज, सुमेरसिंह पूनिया, गोपीचंद जांगिड़, अचल कुमार गुप्ता, अंजू चौहान ने सामूहिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया