Fri. Nov 1st, 2024

पासपोर्ट के लिए आपको अब नहीं करना होगा एक माह का इंतजार, 15 दिन में ही बनवा सकेंगे

धौलपुर डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए पासपोर्ट जारी करने की अवधि एक महीने से घटाकर 2 हफ्ते करने की तैयारी की जा रही है। पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) ने पहले शिविर के जरिए बनने वाले पासपोर्ट को अब नियमित कर दिया है। पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पहले शिविर के जरिए आवेदक का बायोमेट्रिक डेटा कैप्चर कर स्कैनिंग करता था। जिसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए फाइलों को पासपोर्ट सेवा केंद्र जयपुर के लिए भेजा जाता था।

पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के धौलपुर प्रभारी बृजेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जयपुर के साथ ऑनलाइन आवेदन और दस्तावेज साझा करने के लिए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र धौलपुर को स्कैनर प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र दस्तावेज़ एकत्र करता था और उन्हें डाक के माध्यम से जयपुर भेजता था।

जिस वजह से दस्तावेजों को भेजने में चार से पांच दिन खराब हो जाते थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पासपोर्ट सेवा केंद्र ऑफिस में ही दस्तावेजों को स्कैन करेगा और उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए तुरंत क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस जयपुर के साथ साझा करेगा। धौलपुर के पासपोर्ट ऑफिस प्रभारी बृजेश शर्मा ने बताया कि पहले की तरह दस्तावेजों को भेजने और उसमें लगने वाले समय को अब कम कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *