पर्वतीय क्षेत्रों में संसाधनों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव
नैनीताल। नैनीताल जिले के पर्वतीय ब्लॉक भीमताल, धारी, रामगढ़ और बेतालघाट में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। कुमाऊं विवि की छात्रा के शोध में यह बात सामने आई है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में गृह विज्ञान विभाग की शोधार्थी पूजा पोखरिया ने बताया कि उनके शोध में सामने आया कि पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीण गर्भवती अपने और शिशु के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक तो हैं लेकिन इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं और संसाधनों का अभाव है। जिले के भीमताल, धारी, बेतालघाट और रामगढ़ ऐसे ब्लॉक हैं जहां डॉक्टरों की कमी है और अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। शोधार्थी पूजा ने पर्वतीय क्षेत्र की गर्भवतियों के पोषण स्तर का अध्ययन विषय पर शोध गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. लता पांडे के निर्देशन में पूरा किया।