Wed. May 21st, 2025

टैक्सी स्टैंड और रोडवेज स्टेशन में बने हाईटेक शौचालयों का होगा संचालन

लोहाघाट (चंपावत)। नगर में वर्षों से बंद पड़े हाईटेक शौचालयों का जल्द संचालन शुरू होगा। इसके लिए नगर पालिका ने तैयारी शुरू कर दी है। कर्मचारियों की कमी को देखते हुए हाईटेक शौचालयों का संचालन आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। वर्ष 2007 में राष्ट्रीय सम विकास योजना के तहत बाराकोट टैक्सी स्टैंड के पास करीब 10 लाख रुपये लागत और रोडवेज बस स्टेशन में 9.70 लाख रुपये से मानव सेवा उत्थान समिति ने दो हाईटेक शौचालयों का निर्माण किया गया था। कार्यदायी संस्था नव निर्मित शौचालयों को नगर पालिका को हैंडओवर किए बगैर ही यहां से चली गई थी। दोनों हाईटेक शौचालयों को बीच में कुछ समय के लिए चालू किया गया लेकिन उसके समय बाद उनमें ताले लटक गए। लोहाघाट नगर में अन्य स्थानों पर शौचालय न होने के कारण दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों, यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हथरंगिया, मीनाबाजार, ट्रेजरी, पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड, स्टेशन बाजार से लोगों को शौच के लिए लंबी दौड़ लगानी पड़ रही है।
पूर्व में मुरादाबाद की मानव सेवा संस्थान संस्था की ओर से बनाए गए रोडवेज बसस्टेशन और बाराकोट टैक्सी स्टैंड के दोनों हाईटेक शौचालयों को नगर पालिका ने अपने अधीन ले लिया है। इनकी मरम्मत भी की जा चुकी है। पालिका में कर्मचारियों की कमी के चलते इन दोनों शौचालयों को आउट सोर्स कंपनी को देकर इसका संचालन कराया जाएगा। इस दिशा में प्रयास चल रहे हैं।

रिंकू बिष्ट, एसडीएम और प्रशासक, नगर पालिका परिषद, लोहाघाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *