व्यास, दारमा और जोहार घाटी में पेट्रोल पंप खोलने के लिए प्रेरित करें : डीएम
पिथौरागढ़। डीएम रीना जोशी ने जिला सहकारी विकास समिति के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सहकारी समितियों को व्यास, दारमा, मुनस्यारी घाटी में डीजल पेट्रोल पंप खोलने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। डीएम ने मिलेट उत्पादन क्षमता का आकलन करते हुए क्षेत्रों में खाद्यान्न भंडार बनाने के लिए खाली स्कूल भवन, अन्य सरकारी भवन या सरकारी भूमि तलाशने के निर्देश जिला सहायक निबंधक सहकारिता को दिए। डीएम ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र विकसित करने, समितियों के माध्यम से जन औषधि केंद्र खोलने के साथ ही समितियों के माध्यम से सामूहिक खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सहकारिता के माध्यम से ही किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत की जा सकती है। सहायक निबंधक चंद्र सिंह पांगती ने बताया कि जिले में 74 बहुउद्देश्यीय प्रारंभिक ऋण सहकारी समितियां कार्यरत हैं। जिले में 74 सहकारी समितियां, 196 दुग्ध उत्पादक समितियां, चार मत्स्य, 462 स्वायत्त सहकारी समितियां और 63 अन्य सहकारी समितियां कार्यरत हैं। डीएम ने सहकारिता समितियों को ऋण वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ नंदन कुमार, डीडीएम नाबार्ड राकेश सिंह कन्याल, जीएम सहकारिता दिग्विजय सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य रमेश चलाल मौजूद रहे।