विकसित भारत संकल्प यात्रा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही जच्चा-बच्चा के लिए मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना की किट वितरित की। सोमवार को जोगीवाला माफी और चक जोगीवाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाज कल्याण, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना व उन्हें जागरूक करना है। इस जागरुकता वैन के माध्यम से अनुसूचित जाति बाहुल्य पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान पोखरियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रधान जोगीवाला माफी सोबन कैंतुरा, प्रधान चक जोगीवाला भगवान मेहर, मनोज बिष्ट, नरेंद्र रावत, बलविंदर सिंह, प्रभारी वीडिओ उर्मिला बिष्ट आदि मौजूद रहे।