Sat. Nov 23rd, 2024

दिल्ली के मध्यक्रम में अनुभव की कमी, यह हो सकती है कैपिटल्स की प्लेइंग-11

आईपीएल नीलामी में दिल्ली की टीम ने कुछ बड़े खिलाड़ी तो खरीदे, लेकिन टीम में अनुभव की काफी कमी है। ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप और कुमार कुशाग्र के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज खरीदे। अभिषेक पोरेल पहले से ही टीम के साथ हैं। इसके अलावा हैरी ब्रूक के रूप में मध्यक्रम का विस्फोटक बल्लेबाज भी खरीदा। हालांकि, मध्यक्रम अभी भी कमजोर है। वहीं, टीम के पास पृथ्वी शॉ का कोई बैकअप नहीं है। पृथ्वी पिछले सीजन बेहद खराब फॉर्म में रहे थे। साथ ही उनके साथ फिटनेस की समस्या भी है। टीम को पृथ्वी के साथ उतरना ही पड़ेगा। मौजूदा टीम में 25 खिलाड़ी हैं, जिसमें आठ विदेशी खिलाड़ी हैं।

रिटेन किए गए: ऋषभ पंत, प्रवीण दुबे, डेविड वॉर्नर, विक्की ओस्तवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्त्जे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद, मिचेल मार्श, ईशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार।

नीलामी में खरीदा: हैरी ब्रूक (4 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (50 लाख रुपये), रिकी भुई (20 लाख रुपये), कुमार कुशाग्र (7.2 करोड़ रुपये), रशिक दर सलाम (20 लाख रुपये), झाय रिचर्डसन (5 करोड़ रुपये), सुमित कुमार (1 करोड़ रुपये), शाई होप (75 लाख रुपये), स्वास्तिक चिकारा (20 लाख रुपये)।

पूरी टीम

  • सलामी बल्लेबाज: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, शाई होप
  • मध्य क्रम: ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई (विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र, यश ढुल और अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर)
  • ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, सुमित कुमार
  • तेज गेंदबाज: लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्टजे, रसिख सलाम, झाय रिचर्डसन
  • स्पिनर: कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल

संभावित प्लेइंग-11
डेविड वॉर्नर (पंत की गैरमौजूदगी में कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत*/कुमार कुशाग्र, हैरी ब्रूक, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्त्जे।
(ऋषभ पंत अगर फिट हुए तो खेलते और कप्तानी करते दिखेंगे, नहीं तो इम्पैक्ट सब के तौर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *