हार्दिक के मुंबई जाने पर गुजरात के हेड कोच नेहरा ने तोड़ी चुप्पी, कप्तान शुभमन को लेकर कही यह बात
गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने स्वीकार किया है कि आईपीएल के अगले सीजन में हार्दिक पांड्या जैसे मल्टी-टैलेंटेड खिलाड़ी की जगह की भरपाई करना काफी कठिन होगा। हालांकि, नेहरा ने कप्तानी की जिम्मेदारी के लिए शुभमन गिल पर भरोसा जताया है। हार्दिक हाल ही में मुंबई इंडियंस में लौटे हैं और उन्हें पांच बार की चैंपियन टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। नेहरा ने नीलामी के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा- हार्दिक जैसे खिलाड़ी की जगह लेना उनकी प्रतिभा और अनुभव को देखते हुए मुश्किल है। हमने देखा है कि वह (गिल) पिछले तीन-चार वर्षों में चुनौतियों के लिए कैसे तैयार हुए हैं। उनकी उम्र 24-25 साल है, लेकिन उनका दिमाग अच्छा है।