यूएसनगर ने टिहरी को हराया
रुद्रपुर। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पहले दिन बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं के पहले हरिद्वार का दबदबा रहा। बृहस्पतिवार को अंडर 19 बालक, बालिका और मिश्रित युगल वर्ग मे प्रतिभागियाें ने हिस्सा लिया। पहला मैच अंडर 19 बालक एकल वर्ग में ऊधमसिंह नगर और टिहरी के बीच खेला गया। ऊधमसिंहनगर ने टिहरी को 30-6 से पराजित किया। दूसरे मैच एकल वर्ग में हरिद्वार ने पौड़ी को 30-10 से पराजित किया। युगल वर्ग के पहले मैच में ऊधमसिंहनगर ने टिहरी को 30-17 से शिकस्त दी। युगल वर्ग दूसरे मैच पौड़ी ने हरिद्वार को 30-14 से हराया। मिश्रित युगल वर्ग में खेले गए एकलौते मुकाबले में हरिद्वार ने पौड़ी को 3-5 से हराया । अंतिम मैच बालिका एकल वर्ग मे हरिद्वार और पौड़ी के बीच खेला गया, जिसमें हरिद्वार ने पौड़ी को 30-27 से हराकर विजयी हासिल की।