Tue. Apr 29th, 2025

31 तक करा लें उज्ज्वला की केवाईसी, नहीं तो बंद हो जाएगी सब्सिडी

बागेश्वर। उज्ज्वला गैस योजना के कनेक्शनधारकों को 31 दिसंबर तक हर हाल में केवाईसी करवानी जरूरी है। ऐसा नहीं कराने पर उन्हें सब्सिडी से वंचित होना पड़ सकता है। कनेक्शनधारक को गैस सर्विस कार्यालय में जाकर बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराना होगा। गैस एजेंसी ने कनेक्शधारकों से सब्सिडी का लाभ लेने के लिए निर्धारित तिथि तक केवाईसी करवाने की अपील की है।

बागेश्वर, कपकोट, गरुड़ और कांडा में इंडेन गैस की एजेंसी हैं। गैस एजेंसियां लगातार ग्राहकों को केवाईसी करवाने के लिए प्रेरित कर रही है। जिन लोगों ने अब तक केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें नौ दिन के भीतर केवाईसी करवानी होगी।

बागेश्वर में 1910, गरुड़ में 1917, कांडा में 1308 और कपकोट में 2473 समेत कुल 7608 उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों की अब तक केवाईसी नहीं हुई है। उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को वर्तमान में 237.02 रुपये सब्सिडी मिलती है। अगर 31 दिसंबर तक उपभोक्ताओं ने केवाईसी नहीं करवाई तो उन्हें मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी।

देवेंद्र सिंह राठौर, प्रबंधक गैस सर्विस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *