Tue. Apr 29th, 2025

नदारद अधिकारियों से मांगा जाए जवाब

मौलेखाल (अल्मोड़ा)। सल्ट में आयोजित क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य के मुद्दे छाए रहे। सीएमओ, वन विभाग और उरेडा विभाग के अधिकारियों के बैठक में नहीं पहुंचने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। ब्लॉक प्रमुख ने अनुपस्थिति अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के लिए पत्र लिखने की बात कही है। शुक्रवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख विक्रम सिंह रावत ने कहा कि सदन में पारित होने वाले प्रस्तावों को गंभीरता से लेकर समय पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सदस्यों से बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयास करने को कहा। कहा कि आज भी कई क्षेत्र विभागों की अंदेखी के चलते पेयजल, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधा तक नहीं हैं। सदस्यों ने बताया कि उनकी मुख्य मांग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में अल्ट्रासाउंड मशीन और स्त्रीरोग विशेषज्ञ की तैनाती होना है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने अनुपस्थिति अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के लिए पत्र लिखवाया गया। ज्येष्ठ उप प्रमुख पुष्पा भट्ट ने भौनखाल चिकित्सालय में प्रसव के दौरान हो रही लापरवाही और अनियमितताओं पर नाराजगी जताई। वक्ताओं ने आशा कार्यकताओं के रिक्त पदों पर तैनाती करने, पीपना समेत अन्य आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में चिकित्सकों के अनुपस्थिति रहने की शिकायत की। बैठक में गोविंद सिंह नेगी ने किया इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख निर्मला देवी, ग्राम विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह चौहान, एडीपीआरओ मनोज वर्मा, खंड विकास अधिकारी हरीश चंद्र सुयाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष रवि दत्त आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *