चंपावत के चार खिलाड़ी निष्कासित, टीम मुकाबले से बाहर
रुद्रपुर। पहले दिन दो खिलाड़ियों के निष्कासन के बाद दूसरे दिन प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों का सत्यापन किया गया। फुटबाॅल प्रतियोगिता में शिरकत करने आई चंपावत की अंडर 17 टीम के चार खिलाड़ियों की उम्र ज्यादा होने पर उनको टीम से निष्कासित कर दिया गया। मानक पूरे ना होने पर टीम मुकाबले से बाहर हो गई। अंडर-19 में हरिद्वार और पिथौरागढ़ के एक खिलाड़ी को निष्कासित किया। बुधवार को क्वार्टर फाइनल के लिए मुकाबले खेले जाने थे। पहला मैच चंपावत और हरिद्वार के बीच खेला जाना था। जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि चंपावत की टीम के चार खिलाड़ियों के दस्तावेज में छेड़छाड़ पाई गई। जिसके बाद पूरी टीम को मुकाबले से बाहर कर दिया गया।