बाजपुर में बनेंगे तीन बहुउद्देश्यीय भवन
रुद्रपुर। केंद्र सरकार की पीएम जन-मन योजना के तहत बुक्सा और राजी जनजाति के आंगनबाड़ी विहीन गांवों में बहुउद्देश्यीय भवन बनाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए पहले चरण में बाजपुर के बेतखेड़ी, विजय रंपुरा और बन्नाखेड़ा में बहुउद्देश्यीय भवन बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिया है। केंद्र सरकार की ओर से बहुउद्देश्यीय भवनों के लिए 60-60 लाख रुपये दिए जाएंगे।
पीएम जन-मन योजना से ऊधमसिंह नगर के 111 राजस्व ग्राम लाभान्वित होने हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से बुक्सा और राजी जनजाति के गांवों का सर्वे कर योजना से लाभान्वित होने वाले गांवों में बहुउद्देश्यीय भवन बनाने के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बहुउद्देश्यीय भवन में तीन भवन एक साथ तैयार किए जाएंगे। इनमें एएनएम सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र और बहुउद्देश्यीय हॉल बनाया जाएगा
पहले चरण में बाजपुर क्षेत्र में तीन बहुउद्देश्यीय भवनों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। जिन गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधा नहीं है, वहां बहुउद्देश्यीय भवन बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। भारत सरकार से प्रस्तावों को स्वीकृति मिलने के बाद बहुउद्देश्यीय भवनों को बनाने का कार्य शुरू होगा। – अमन अनिरुद्ध, समाज कल्याण अधिकारी