बड़कोट। 21वीं राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन देर रात सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें लोक गायक रजनीकांत सेमवाल व गायिका रेशमा शाह के लोक गीतों की प्रस्तुति पर दर्शक देर रात तक जमकर थिरके।
जीआईसी बड़कोट में सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन पुरोला नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि बड़कोट जैसे सीमांत स्थल पर प्रादेशिक कबड्डी का आयोजन किया जाना अपने आप में ऐतिहासिक है। साथ ही अपने क्षेत्र की संस्कृति व लोक गीत व लोक नृत्य के लिए मंच देना प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का मौका सराहनीय है। इस दौरान लोक गायिका रेशमा शाह व रजनीकांत सेमवाल ने गढ़वाली, जौनसारी गीतों की प्रस्तुति दी। वहीं कबड्डी एसोसिएशन की ओर से दोनों गायकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार, अजबीन पंवार, जेष्ठ उप प्रमुख कृष्ण सिंह राणा, रविन्द्र, जोगेंद्र, महादेव चमोली, प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सचिव चेतन जोशी आदि मौजूद रहे।