विभागों की परिसंपत्तियां एक सप्ताह में पोर्टल पर अपलोड करें
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने जिले के सभी सरकारी विभागों को एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने विभाग की परिसंपत्तियों का पूर्ण विवरण शासन के निर्धारित पोर्टल पर उपलोड करते हुए प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वर्तमान तक जिले में कुल 26 विभागों के मात्र 603 परिसंपत्तियों को ही चिह्नित कर उपलोड करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिन के भीतर सभी विभागों को डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी विभाग एक सप्ताह में विशेष अभियान चला कर पोर्टल पर डाटा अपलोड कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे। बताया गया कि शिक्षा विभाग की 721 परिसंपत्तियों में से केवल 152 परिसंपत्ति ही पोर्टल पर दर्ज हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शून्य, पंचायती राज की 291 में से 62, इसके अतिरिक्त नगर निकाय और लोक निर्माण विभाग आदि विभागों की भी प्रगति बेहद कम पाई गई। बैठक में सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम रिंकू बिष्ट, आकाश जोशी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।