Fri. Nov 22nd, 2024

कमजोर टीम चुनने पर हुई आलोचना तो दक्षिण अफ्रीका ने दी सफाई, कहा- हम टेस्ट का करते हैं सम्मान

न्यूजीलैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका द्वारा दोयम दर्जे की टीम चुने जाने पर उसकी काफी आलोचना हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टेस्ट के भविष्य पर चिंता व्यक्त की थी। उनके बयान के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) को सफाई देनी पड़ी है। उसने कहा कि वह सीरीज के लिए वैकल्पिक तारीखों पर सहमत होने में असमर्थ था। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा, “हम प्रशंसकों को आश्वस्त करते हैं कि सीएसए हमारे पसंदीदा खेल के सबसे बड़े प्रारूप टेस्ट के प्रति अत्यंत सम्मान रखता है।” दक्षिण अफ्रीका ने फरवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी आगामी टेस्ट सीरीज के लिए काफी कमजोर टीम की घोषणा की है। 14 सदस्यीय टीम में कप्तान नील ब्रांड सहित सात अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं।  स्टीव वॉ ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीकी टीम का चयन न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाता है। उन्होंने कहा था, “अगर मैं न्यूजीलैंड होता तो मैं सीरीज भी नहीं खेलता।” सीएसए ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड दौरे की तारीखों पर समहित एसए20 (SA20) कार्यक्रम तय होने से पहले ही हो गई थी।

न्यूजीलैंड क्रिकेट से हुई थी बात: सीएसए
सीएसए ने कहा, “एक बार जब यह स्पष्ट हो गया कि तारीखों में टकराव होगा तो हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट से बात की। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उपयुक्त समय खोजने का हर संभव प्रयास किया। अफसोस की बात है कि वैश्विक क्रिकेट कैलेंडर द्वारा लगाई गई बाधाओं ने इसे असंभव बना दिया।” दक्षिण अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चार फरवरी से पहला और 13 फरवरी से दूसरी टेस्ट मैच खेलेगी। एसएटी20 लीग का आयोजन 10 जनवरी से 10 फरवरी तक होगा।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम
नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइड फोर्टुइन, जुबैर हमजा, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, डुआन ओलिवियर, डेन पीटरसन, कीगन पीटरसन, डेन पिड्ट, रेनार्ड वैन टोन्डर, शॉन वॉन बर्ग और खाया जोंडो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *