सुपर-30 कार्यक्रम से बनेगा युवाओं का भविष्य
चंपावत। जिले के दूरस्थ राजकीय इंटर कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। जिले में सेंटर फॉर सोशल रिस्पांसबिलिटी एंड लीडरशिप संस्था के सहयोग से पहली बार सुपर-30 कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। इसके लिए मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें निशुल्क आवासीय अध्ययन की सुविधा मुहैया कराने के साथ ही उच्च शिक्षा के लिए प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। जिले के दूरस्थ जीआईसी में अध्ययनरत 12 वीं कक्षा के विज्ञान विषय के छात्र-छात्राओं के लिए संस्था की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें चयनित छात्र-छात्राओं को सुपर-30 कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह ने बताया कि दूरस्थ राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंच स्थापित करने के लिए शैक्षिक सत्र 2024-25 में पहली बार सुपर-30 कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें चयनित छात्र-छात्राओं को निशुल्क आवासीय व्यवस्था और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। योजना के तहत प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस संबंध में उनकी ओर से सभी इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यो को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है।