Fri. Nov 22nd, 2024

झांसी / भाजपा विधायक ने नगर पंचायत की जमीन पर किया भूमिपूजन, बगैर अनुमति खुदवा रहे तालाब, पूर्व विधायक ने मिट्टी बेचने का आरोप लगाया

झांसी. गरौठा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत पर गैर कानूनी तरीके से मोंठ नगर पंचायत की जमीन पर तालाब खुदवाने के आरोप लगा है। इतना ही नहीं विपक्ष के नेता सरकारी जमीन की मिट्टी बेचने के भी आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल खुदाई को लेकर प्रशासन बेखबर है वहीं, विधायक का कहना है कि क्षेत्र का वॉटर लेवल सही करने के लिए तालाब की खुदाई कराई जा रही है।

जवाहर लाल राजपूत वही विधायक हैं जब सूबे में योगी सरकार बनी थी तो पहली बार विधानसभा में शपथ लेने के लिए बैलगाड़ी पर बैठकर गए थे। किसान नेता की छवि से पहचाने जाने वाले विधायक जवाहर राजपूत हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक तालाब खुदवाने का काम करवा रहे हैं। उसी तालाब की खुदाई को लेकर उन पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं। नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि यह तालाब बगैर अनुमति के खोदा जा रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव का कहना है कि मौजूदा विधायक सरकारी जमीन की खुदाई करके उसकी मिट्टी बेच रहे हैं।

पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव आरोप लगाते हुए कहते हैं कि सरकारी जमीन है। उस पर सरकारी संस्था ही काम कर सकती है। जिस तरह से नगर पंचायत को सूचना दिए बगैर उस जमीन का भूमि पूजन किया गया और खुदाई की जा रही है यह सरासर गलत है। नगर पंचायत उस जमीन में तालाब खुदवाने के लिए स्टीमेट भी तैयार कर चुकी थी। लेकिन वह स्टीमेट पास नहीं हुआ और मौजूदा विधायक ने एक फर्जी तरीके से संस्था बनाकर उस जमीन की खुदाई शुरू करा दी। पूर्व विधायक कहते हैं कि कोई भी अधिकारी बताने को तैयार नहीं है कि किसके आदेश पर यह जमीन खुद ही जा रही है।

वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार का कहना है कि विधायक जवाहर लाल राजपूत द्वारा जो काम कराया जा रहा है वह नियम विरुद्ध है। इनके अलावा नगर पालिका मोठ के ईओ श्याम करण जानकारी देते हुए बताते हैं कि तालाब को मूल स्वरूप में लाने के लिए एसडीएम मोठ ने मुझसे इसका डीपी मांगा था। तालाब का गहरीकरण और सुंदरीकरण का काम किया जाना था इसके लिए स्टीमेट भी बनाया गया था। बजट न होने की वजह से स्टीमेट खारिज कर दिया गया था। हाल में विधायक द्वारा जो खुदाई करवाई जा रही है उसकी हमें कोई सूचना नहीं दी गई है।

भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा- जिस क्षेत्र में तालाब खुलवाया जा रहा है, वहां पहले से तालाब मौजूद था। हमने जब नगर पंचायत से संपर्क किया तो उन्होंने बजट न होने का हवाला दे दिया। तालाब की खुदाई एनजीओ के तहत की जा रही है और इसकी मिट्टी गौशाला और सड़क निर्माण के काम आ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *