पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी ने जीते मैच
हल्द्वानी। 13वीं अंतरजनपदीय वाहिनी-पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में शुरू हो गई। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर और उत्तरकाशी की टीमों ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में पुलिस की 18 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। रविवार को गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के साथ मिलकर सभी जिलों से आए टीम प्रबंधकों व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता का पहला मैच पिथौरागढ़ व जीआरपी के बीच हुआ। पहले खेलते हुए पिथौरागढ़ ने 143 रन बनाए। जवाब में जीआरपी 120 रन बना सकी। पिथौरागढ़ के प्रकाश ने 24 रन व हेमराज ने पांच विकेट लिए। वहीं जीआरपी की ओर से अनुज ने 25 रन और विनीत ने दो विकेट लिए। दूसरा मैच यूथ क्लब क्रिकेट ग्राउंड मुखानी में खेला गया। पहले खेलते हुए ऊधम सिंह नगर ने 159 रन बनाए। जवाब में टिहरी की टीम 122 रन बना सकी। तीसरा मैच कॉर्बेट क्रिकेट ग्राउंड चकलुआ में हुआ। यहां उत्तरकाशी ने बागेश्वर को छह रन से हराया। उत्तरकाशी ने पहले खेलकर 118 रन बनाए। बागेश्वर की टीम छह रन से हार गई। इस दौरान एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ साइबर नितिन लोहनी आदि मौजूद रहे।