Sat. Nov 23rd, 2024

नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक आज उद्यमिता कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

धौलपुर। ग्रामीण युवाओं का पलायन रोकने और युवाओं मे कृषि आधारित उधमता विकास के लिए आकांक्षी धौलपुर मे युवाओं को गांवों के प्रति आकर्षित करने और उन्हें गांवों में ही अपना कृषि परक रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा युवाओं के लिए स्वीकृत कार्यक्रम का उद्घाटन नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ राजीव सिवाच द्वारा बिजौली में किया जायेगा। मंजरी फाउंडेशन के द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के द्वारा धौलपुर जिले के 250 ग्रामीण 10 वीं पास 18 से 35 साल के युवाओं को व्यवसायिक खेती के मॉडल बना कर युवाओं को कृषि, पशुपालन, मधुमक्खी पालन, सब्जी उत्पादन, प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग से जोड़ा जाएगा। प्रत्येक मॉडल मे प्रतिदिन का लेखाजोखा रखा जाएगा तथा लाभ -हानि भी निकाली जाएगी, बेहतर व्यवसायिक मॉडल्स को आगे बढ़ाना तथा और युवाओं को प्रोत्साहित करना इस प्रोजेक्ट की प्राथमिकताओं मे शामिल हैं| इस योजना से युवाओं का पलायन रोककर उनको आजीविका के लिए आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। नाबार्ड के सहयोग से मंजरी फाउंडेशन द्वारा इरा प्रोजेक्ट धौलपुर के बाड़ी, सरमथुरा, धौलपुर और सैंपऊ क्षेत्र मे संचालित होगा। मंजरी फाउंडेशन के सुबोध गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत मुख्य रूप से बकरी पालन, मुर्गी पालन, मसाला प्रसंसकरण, मधुमक्खी पालन, डेयरी, शहद, आयल मिल वर्मीकम्पोस्ट, नर्सरी आदि स्थापित करने के लिए 250 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर बैंकों से जोड़ा जायेगा जिससे वो एक उधमी के रूप के अपनी पहचान बना सके। और ये सभी उधमी युवा जिले के 25000 अन्य लोगो की कृषि आधारित आजीविका को बढ़ाने का काम करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *