पिथौरागढ़। एडीएम डॉ. एसके बरनवाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़, डीडीहाट, धारचूला, बेड़ीनाग और गंगोलीहाट नगर निकायों की वार्ड बार निर्वाचन नामावली आठ जनवरी 2024 को प्रकाशित कर दी गई है। जो व्यक्ति निर्वाचन सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं वे अपना दावा या आपत्ति निर्धारित प्रारूप फार्म में 15 जनवरी तक कर जमा कर सकता है। उसके बाद की गई आपत्ति या दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।