श्रीनगर। कीर्तिनगर के लोस्तु और बडियारगढ़ क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राजस्व विभाग ने क्षेत्र के तेगड़ बाजार के पास महाविद्यालय के लिए करीब 150 नाली भूमि का चयन किया है, जिसकी पत्रावली शनिवार को तहसील के माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी को भेज दी गई है। वर्षों बाद क्षेत्र के लोगों में महाविद्यालय को लेकर देखे गए सपने को साकार होने की उम्मीद जगी है। एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत ने बताया कि महाविद्यालय के लिए तेगड़ बाजार के पास 150 नाली सरकारी भूमि चयनित की गई है। राजस्व उपनिरीक्षक ने भूमि का नक्शा, खसरा और ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि भू- अभिलेख तहसील के माध्यम से जिला अधिकारी को भेज दिए हैंं। जहां से पत्रावली को अनुमोदन के लिए शासन को भेजा जाएगा। भूमि का गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर संबंधित संस्थान के नाम भूमि दर्ज कर दी जाएगी, जिसके बाद संस्थान चयनित भूमि पर निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू करेगा। तेगड़ में महाविद्यालय खुलने से लोस्तु और बडियारगढ़ क्षेत्र के छह से अधिक इंटर काॅलेजों और रुद्रप्रयाग के कई गांवों के गरीब और होनहार बच्चों को लाभ मिलेगा। महाविद्यालय खुलने के बाद बेटियां भी अपने घर से अपडाउन कर उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगी।