Wed. Apr 30th, 2025

काशीपुर में शीत लहर का सितम, कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे लोग

काशीपुर। शीतलहर के सितम से दिनभर जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। इस दौरान लोग अलाव सेककर ठंड से बचते नजर आए। करीब दस दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दो दिन से शीत लहर चलने से लोग ठिठुर रहे हैं। बुधवार को भी शीत लहर चलने से लोग परेशान रहे। इस दौरान बुजुर्ग और बच्चे घर में दुबकने के लिए मजबूर रहे। कुछ लोग कामों पर भी समय से नहीं पहुंच सके। वहीं लोग बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदारी करते हुए भी देखे गए। इसके अलावा लोगों ने अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों के सामने अलाव जलाकर भी ठंड दूर करने का प्रयास किया। सुबह के समय घना कोहरा होने के चलते वाहन भी मार्ग पर रेंगते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *