Mon. Nov 25th, 2024

500 साल बाद 2 बड़े राजयोग का अद्भुत संयोग, बदलेगा 3 राशियों का भाग्य, जमकर बरसेगी कृपा, अपार धनलाभ, प्रमोशन-तरक्की के प्रबल योग

तिष शास्त्र में ग्रहों, कुंडली और नक्षत्रों का बड़ा महत्व माना जाता है। प्रत्येक ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है, जिसे अशुभ और शुभ योग का निर्माण होता है । इस दौरान एक राशि में दो ग्रह के आने से राजयोग का भी निर्माण होता है।ऐसा ही संयोग 500 साल बाद अब मार्च में बनने जा रहा है।इस दौरान शुक्र और शनि ग्रह की स्थिति विशेष रहने वाली है।मार्च महीने में शुक्र और शनि ग्रह मिलकर 2 राजयोग बनाने जा रहे हैं। इसमें सौंदर्य, आकर्षण, भौतिक सुख-साधनों, प्रेम, कला के कारक शुक्र मीन राशि में मालव्‍य राजयोग तो न्याय और दंड के देवता शनि कुंभ राशि में शश राजयोग बनाने जा रहे है जो 3 राशियों का भाग्योदय करेगा।

कब बनते है है कुंडली में मालव्य और शश राजयोग

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जब शनि लग्न भाव से या चंद्र भाव से केंद्र भाव पर हो यानि कि शनि देव किसी की कुंडली में लग्न और या चंद्रमा से 1,4,7 और 10 स्थान में तुला, मकर या कुंभ राशि के कुंडली में विराजमान हो तो ऐसी कुंडली में शश राजयोग का निर्माण होता है।जिन जातकों की कुंडली में यह राजयोग होता है उसकी धन और शौहरत में वृद्धि होती है।व्यक्ति राजाओं जैसी जिंदगी जीता है। साथ ही वह चाहे गरीब घर में पैदा हो लेकिन वह अमीर आदमी बनता है।

ज्योतिष के मुताबिक, मालव्य राजयोग शुक्र से संबंधित है, जिस भी जातक की कुंडली में शुक्र लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित है अर्थात शुक्र यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में वृष, तुला अथवा मीन राशि में स्थित है तो कुंडली में मालव्य योग बनता है। मालव्य योग का जातक सौंदर्य और कला प्रेमी होता है। काव्य, गीत, संगीत, फिल्म, कला और इसी तरह के कार्यों में वह सफलता अर्जित करता है।

3 राशियों के लिए बेहद शुभ

मिथुन राशि: मालव्य और शश राजयोग का बनना जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। नौकरी में प्रमोशन और वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है। व्‍यापार में भी धनलाभ के प्रबल योग है,नई डील फाइनल हो सकती है, तरक्‍की के नए मार्ग खुल सकते है। आय में बढ़ोतरी होगी और आय के नए स्‍त्रोत बनेंगे।कार्यों में सफलता पाएंगे और किस्मत का साथ मिलेगा।शनि का आर्शीवाद बना रहेगा।

कुंभ राशि : मालव्य और शश राजयोग जातकों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है।आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। करियर में तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे। आय में भी वृद्धि होगी।व्यापार के लिए समय अनुकूल रहेगा।साझेदारी में अगर बिजनस करने की योजना बना रहे हैं तो सफलता मिल सकती है। आकस्मिक धनलाभ भी हो सकता है। 30 साल बाद शनि ने कुंभ राशि में प्रवेश किया है, ऐसे में जातकों को शनि जमकर धन लाभ कराएंगे।

तुला राशि : शश और मालव्य राजयोग का बनना जातकों के लिए वरदान से कम साबित नही होगा, क्योंकि शुक्र तुला राशि के स्‍वामी शुक्र हैं । संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नया घर, गाड़ी और संपत्ति खरीद सकते हैं।अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते है। तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे।प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *