Sat. Nov 23rd, 2024

रोहित शर्मा क्यों नहीं कर पा रहे कमाल? आकाश चोपड़ा ने फेल होने की वजह बताई

रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में रन नहीं बना पाने की वजह से निशाने पर हैं. हालांकि पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा में पूरा भरोसा जताया है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि जब भी रोहित शर्मा आक्रमक क्रिकेट खेलते हैं तो वह बेहतर करने में कामयाब होते हैं. रोहित शर्मा ने 14 महीने के लंबे गैप के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी की है. लेकिन रोहित शर्मा की वापसी अभी तक असफल रही है और वो दोनों मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए. रोहित शर्मा के पास खुद को साबित करने का एक और मौका है. 17 जनवरी को अफगानिस्तान और भारत के बीच सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. अगर रोहित शर्मा इस मैच में बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो जाते हैं तो उनके टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना काफी बढ़ जाएगी. आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा ने सीरीज के पहले दो मैचों में जरूरत से ज्यादा आक्रमक होने की कोशिश की है और यह उन पर भारी पड़ गया. आकाश चोपड़ा ने कहा, ”पहले दो मैचों में रोहित शर्मा ने जिस तरह खेलने की कोशिश की है उसे देखकर कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा ने अल्ट्रा एग्रेसिव अप्रोच अपनाने की कोशिश की. रोहित शर्मा बिना सेट हुए गेंद को हिट करने की कोशिश कर रहे थे. इसी वजह से पहले मैच में वो रन आउट हो गए और दूसरे मैच में वो पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए.” आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ”बैंगलुरु में रोहित शर्मा की अप्रोच अलग देखने को मिल रही है. रोहित शर्मा को सेट होकर खेलने की कोशिश करनी चाहिए. एग्रेसिव खेलते हुए रोहित शर्मा का बेस्ट देखने को मिलता है. वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा इसी वजह से कामयाब मिली. रोहित शर्मा अलग ही लेवल पर खेल रहे थे.”

बता दें कि रोहित शर्मा अगर वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं तो उन्हें आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. आईपीएल का सीजन अच्छा जाने पर रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप में खेलना कंफर्म हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *