Fri. May 2nd, 2025

नए स्टार्टअप के लिए विद्यार्थियों ने दिखाई रुचि

खटीमा। एचएनबी पीजी काॅलेज में बृहस्पतिवार से उत्तराखंड सरकार के देवभूमि उघामिता योजना का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। इसमें 600 से अधिक प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। प्रचार्य प्रोफेसर डाॅ आशुतोष कुमार, योजना समन्यवक डाॅ हरेंद्र मोहन, डाॅ केके मिश्रा और ईडीआई अहमदाबाद के प्रशिक्षक गौतम कुमार प्रसाद ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण शिविर में खटीमा डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आईटीआई ने प्रतिभाग किया। ईडीआई अहमदाबाद के प्रशिक्षक की ओर से उन्हें बागवानी, होटल, कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों में नए स्टार्टअप की जानकारी दी गई। साथ ही लोगों ने अपने रुचि के स्टार्टअप के बारे अपनी राय देवभूमि उघामिता योजना के कैंपस समन्वयक डाॅ हरेंद्र ने शुक्रवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन अपने रुचि के स्टार्टअप के बारे में बताएंगे। इसके बाद चयनित लोगों की सूची शासन को भेजी जाएगी। जहां से उन्हें नए स्टार्टअप के लिए हर संभव मदद की जाएगी। इसके अलावा खटीमा कॉलेज में बच्चों स्टार्ट अप की जानकारी देने के लिए 12 दिन का कोर्स भी आयोजित की जाएगा। वहां डाॅ. प्रशांत जोशी, डॉ.हरिओम सिंह, डॉ. केके मिश्रा, डाॅ. केबी श्रीवास्तव, डाॅ. जगदीश बिष्ट, डाॅ. सुशीला तिवारी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *