आज नवनिर्मित गर्भगृह में प्रवेश करेंगे विराजमान रामलला, औषधियुक्त जल से करवाया जाएगा स्नान, शक्कर और फल से होगा अधिवास
अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनुष्ठान लगातार जारी है। रामलला की मूर्ति मंदिर परिसर में पहुंच चुकी है और इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई है। प्रभु के कमल पर विराजित बाल अवतार को देख भक्त भाव विभोर हो गए हैं। फिलहाल रामलला विराजमान को अस्थाई मंदिर में रखा गया है। जहां से उन्हें आज नवनिर्मित मंदिर में प्रवेश करवाया जाएगा। रामलला को प्रवेश करवाने से पहले शक्कर और फल से अधिवास भी होगा।
गर्भगृह में प्रवेश करेंगे रामलला
प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान लगातार चार दिनों से चल रहा है। जिसमें आज पांचवे दिन 81 कलश के माध्यम से औषधि युक्त जल से रामलला के चल विग्रह को स्नान करवाया जाएगा। इसी के साथ अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला की मूर्ति को नवनिर्मित गर्भगृह में प्रवेश करवाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे अनुष्ठान में आज सबसे पहले प्रभु को शक्कर और फल से अधिवास करवाया जाने वाला है। इसके बाद हवन, यज्ञ और वेद पारायण जैसे अनुष्ठान होंगे।