पंचायत समिति में वीडिओ को दी ट्रेनिंग, गांवों के विकास पर दिया जाएगा जोर
चिड़ावा शहर की स्टेशन रोड स्थित पंचायत समिति सभागार में ग्राम सेवकों की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला हुई। इस कार्यशाला में इस कार्यशाला में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारियों को पूरे अभियान के तहत ग्राम विकास में बढ़ोतरी करने के लिए कदम उठाने, बच्चों के लिए आवश्यक वातावरण तैयार करने, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करवाने सहित विभिन्न विषयों पर बल दिया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्राम विकास अधिकारियों के सवालों का जवाब भी दिया।
क्या है राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान
इस योजना को पहली बार वर्ष 2018 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वर्ष 2018-19 से वर्ष 2021-22 तक की अवधि के लिये मंज़ूरी दी गई थी, लेकिन आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 1 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2026 की अवधि के दौरान कार्यान्वयन के लिए ‘राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान’ (RGSA) की संशोधित केंद्र प्रायोजित योजना को जारी रखने की मंज़ूरी दी है।