Fri. May 9th, 2025

भैंसियाछाना में डेढ़ साल बाद बीडीसी बैठक, समस्याओं का अंबार

धौलछीना (अल्मोड़ा)। आखिरकार डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद भैंसियाछाना में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान समस्याओं का अंबार लग गया। स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बैठक में पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र में जर्जर हो चुके बिजली के खंभे बदलने के साथ ही पानी समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग की। बुधवार को भैंसियाछाना विकासखंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख खुशबू पांडे की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क के मुद्दे छाए रहे। जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को विभागीय अधिकारियों के सामने बताया। कलौन के प्रधान चंद्र सिंह ने कहा कि चार साल बाद भी जर्जर खंभे नहीं बदले जा सके हैं जिससे खतरा है। प्रधान कंचुला दीवान सिंह और प्रधान बाबूरियानायल महेश बोरा ने बिजली के झूलते तारों को ठीक करने, कनारीछीना में ट्रांसफार्मर चालू करने, सल्ला में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। ग्राम प्रधान सल्ला बलवंत टम्टा ने कहा कि पेयजल योजना का पुनर्गठन न होने से गर्मियों में जल संकट का सामना करना पड़ेगा। जनप्रतिनिधियों ने जल्द मटेला, कुंज बरगल, जोग्यूड़ा में पेयजल समस्या से छुटकारा दिलाने, जीआईसी नौगांव में प्रवक्ताओं के रिक्त पद भरने, जीआईसी नगरखान में फर्नीचर की व्यवस्था करने, प्राथमिक विद्यालय डूंगरलेख में क्षतिग्रस्त भवन को ठीक करने की मांग की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बंदरों के आतंक से मुक्ति नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। आरोप लगाया कहा कि वन विभाग अन्य हिस्सों से बंदर पकड़कर यहां छोड़ रहा है। उन्होंने इस संबंध में सदन के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। ब्लॉक प्रमुख खुशबू पांडे ने कहा कि इन सभी समस्याओं का गंभीरता से समाधान होना चाहिए। यह समस्याएं केवल सरकारी फाइलों में नहीं सिमटनी चाहिए। डीडीओ संतोष कुमार पंत ने संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक का वीडीओ हेमचंद्र कांडपाल ने संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *