छात्र-छात्राओं को दी यातायात के नियमों की जानकारी
उत्तरकाशी। यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी। साथ ही बच्चों को कम उम्र में गाड़ी नहीं चलाने की सलाह दी। आद्य शंकराचार्य शिक्षण संस्था कोटबंगला में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, सीट बेल्ट, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, ड्रंक एवं ड्राइव, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, 18 वर्ष से कम उम्र में वाहन नहीं चलाने को जागरूक किया। साथ ही यातायात नियमों के प्रति सजग कर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का पाठ पढ़ाया।