मल्टी स्टोरी पार्किंग तैयार, जल्द मिलेगी सौगात
टनकपुर (चंपावत)। पहाड़ के प्रवेश द्वार और उत्तर भारत के प्रमुख मां पूर्णागिरि धाम मेला क्षेत्र के प्रमुख पड़ाव टनकपुर में जल्द ही वाहन पार्किंग की समस्या दूर हो जाएगी। नगर में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम ने पार्किंग को नगर पालिका को हस्तांतरित करने की तैयारी शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो जल्द लोकार्पण होते ही पार्किंग की सौगात मिल जाएगी। इसकी क्षमता 79 वाहनों के खड़े होने की है। मां पूर्णागिरि मेले के अलावा भी पहाड़ का प्रमुख प्रवेश द्वार होने से वाहनों का अधिक दबाव रहता है। पार्किंग स्थल की कमी से सड़क किनारे वाहन पार्क होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत टैक्सी स्टैंड रोड के पास मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण योजना को शामिल किया गया था। स्वीकृति के बाद वर्ष 2022 में 2.96 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य शुरू हुआ। परियोजना प्रबंधक अशोक स्वरूप ने बताया कि मल्टी स्टोरी पार्किंग लगभग बनकर तैयार हो गई है। दो मंजिल के साथ छत पर भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी। कुल क्षमता 79 कार की है। लोकार्पण और नगर पालिका को हस्तांतरण को लेकर तैयारी चल रही है। जल्द ही हस्तांतरण कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लोकार्पण प्रस्तावित है। पालिका की ओर से इसका संचालन किया जाएगा।