बैठक से नदारद रहने पर इंडसइंड बैंक प्रबंधक का रोका वेतन

पौड़ी। जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक से नदारद रहना इंडसइंड बैंक प्रबंधक को भारी पड़ गया। डीएम ने प्रबंधक के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीएम ने ऋण-जमा अनुपात की कम प्रगति पर एसबीआई, पीएनबी व इंडसइंड बैंक अफसरों को अल्टीमेटम जारी किया। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम डॉ. आशीष चौहान ने सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए विभागीय अफसरों व बैंकर्स को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत विभाग ने तय लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल की है। जिसके चलते जिले को इस योजना में पूरे प्रदेश में अव्वल श्रेणी प्राप्त हुई। इस मौके पर सीडीओ अपूर्वा पांडे, सीटीओ गिरीश चंद, एलडीएम अनिल कटारिया, डीडीएम नाबार्ड हिमांक शर्मा, सीएओ अमरेंद्र चौधरी, डीएचओ राजेश तिवारी, डीटीओ प्रकाश खत्री आदि शामिल रहे।