किच्छा बाईपास पर तराई फ्रूट जोन बनाने की तैयारी
रुद्रपुर। शहर के विभिन्न हिस्सों में फलों की ठेली लगाकर कारोबार करने वालों के लिए नगर निगम तराई फ्रूट जोन बनाने जा रहा है। इसके लिए किच्छा बाईपास रोड पर जेसीज पब्लिक स्कूल के पास खाली पड़ी जमीन पर नगर निगम ने मिट्टी भरान करा दिया है। इसके बाद निगम वहां कियोस्क बनाकर फल वालों को किराये पर देगा। काशीपुर बाईपास रोड, गांधी पार्क रोड, किच्छा बाईपास रोड, गुड़ मंडी, इंद्रा चौक सहित अन्य जगहों पर ठेली वाले फल बेचते हैं। इसके चलते सड़कों पर कई बार ठेलियां जाम का सबब बनती हैं। जाम के चलते कई बार हादसों के साथ ही ठेली व वाहन स्वामियों के बीच विवाद भी होते हैं। सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से बन रही फलों की ठेलियों को एक जगह लाने की कवायद की जा रही है। इसके तहत किच्छा बाईपास रोड पर खाली पड़ी जमीन पर फ्रूट जोन बनाने की तैयारी की जा रही है। मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि खाली पड़ी जमीन को उपयोग में लाने के लिए उसमें मिट्टी भरान किया गया है। इस जमीन पर करीब 40 कियोस्क बनाकर फल वालों को किराये पर दिए जाएंगे। यह कोशिश है कि अलग-अलग जगहों पर ठेलियां लगाकर फल बेचने वालों को जोन बनाकर कारोबार के लिए एक ही जगह दे दी जाए। इससे सड़कों पर अतिक्रमण भी खत्म होगा, वहीं सड़क पर जाम की दिक्कत भी कम हो सकेगी।