मार्च में चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों के निर्देश

रुद्रपुर। स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक में सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को मार्च में चलने वाले पल्स पोलिया अभियान की तैयारी के निर्देश दिए। कहा कि पोलियो की खुराक पिलाने के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जाए। उन्होंने मातृ सुरक्षा, शिशु स्वास्थ्य और टीकाकरण के कार्यों की भी समीक्षा की। सीएमओ कार्यालय सभागार में बृहस्पतिवार को जिले के उप जिला चिकित्सालयों, सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सकों और कर्मियों की मासिक बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन के लिए चलाई जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि अस्पतालों में संचालित योजनाओं को पूरी तरह धरातल पर उतारा जाए। उन्होंने जच्चा-बच्चा सुरक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों पर भी जानकारी ली। वहां एसीएमओ डॉ. राजेश आर्या, डॉ. हरेंद्र मलिक, डॉ. एसपी सिंह, जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरके सिन्हा आदि थे।