अप्रैल में 2500 युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, CM सुक्खू का एलान- 20 हजार पदों पर होंगी भर्तियां
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों, बोर्ड व निगमों में 20 हजार पद भरेगी। राज्य लोक सेवा आयोग इसी माह विज्ञापन निकालेगा। 2500 पद भरने के लिए प्रक्रिया पूरी कर दी है। इन्हें अप्रैल में नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। राज्य चयन आयोग अभी पूरी तरह क्रियाशील नहीं हुआ है। आयोग जब पूरी तरह क्रियाशील होगा, भर्ती करेगा। राज्य चयन आयोग में परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और प्रश्नपत्र भी कंप्यूटर पर ही सेट होंगे। सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के सवाल पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह जानकारी सदन में दी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़ा यह मामला है। 26 दिसंबर, 2022 को उनके ध्यान में मामला आया था कि अब भंग हो चुके कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक हो रहे हैं। सरकार ने इसकी जांच करवाई। पता चला कि ऐसा कई वर्षों से किया जा रहा था, जो लोग योग्य नहीं थे, वे पेपर लीक करवाकर नौकरी प्राप्त कर रहे थे। युवाओं को धोखे से बचाने के लिए आयोग को भंग किया।
सरकार ने सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी दीपक सानन की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कमेटी को तीन माह में रिपोर्ट देने को कहा था, लेकिन जब कमेटी की बैठकें हुईं तो नए सिरे से आरएंडपी रूल्स सहित प्रक्रिया को तैयार करना पड़ा। औपचारिकता पूरी करने में समय लगा, जिसके लिए समय अवधि को बढ़ाना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की लिखित परीक्षा भी राज्य लोक सेवा आयोग ही करवाएगा।
एक लाख का मतलब सरकारी नौकरी नहीं
सुक्खू ने कहा कि बार-बार विपक्ष कह रहा है कि एक वर्ष में एक लाख नौकरी देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एक लाख का मतलब सरकारी क्षेत्र में नौकरी देना ही नहीं है। युवाओं को स्वरोजगार भी दे रहे हैं। सरकार युवाओं का ध्यान रख रही है और युवाओं के साथ धोखा नहीं होगा।
सानन कमेटी पर खर्च हुए 14.42 लाख रुपये विधायक राकेश जम्वाल ने पूछा कि सानन कमेटी पर कितनी धनराशि व्यय की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमेटी पर अब तक 14 लाख 42 हजार 633 रुपये व्यय किए हैं। जम्वाल ने कहा कि यह प्रदेश के युवाओं से जुड़ा सवाल है। बेरोजगार धरने पर बैठे हैं, उनसे मिलते हैं। 14 माह से कुछ नहीं हो रहा है। पूछा कि यदि इसमें नेता शामिल हैं तो कितने नेताओं पर एफआइआर दर्ज