कलेक्टर भिंड ने खनन माफिया की नाक में कसी नकेल,रेत का अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए उठाया ठोस कदम, ककाहरा में जेसीबी से गड्ढा खोदकर रास्ते को किया बंद।
कलेक्टर भिंड ने खनन माफिया की नाक में कसी नकेल,रेत का अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए उठाया ठोस कदम, ककाहरा में जेसीबी से गड्ढा खोदकर रास्ते को किया बंद।
खनन माफिया की नाक में नकेल कसने, रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में खनिज विभाग दल द्वारा ठोस कदम उठाया गया है। जिसके अंतर्गत आज खनिज विभाग दल द्वारा नयागांव थाना अंतर्गत ग्राम ककाहरा में रेत का अवैध परिवहन को रोकने के लिए रेत खदान पर आने-जाने वाले रास्ते को बंद करने हेतु जेसीबी से गड्ढा खोदकर रास्ते को बंद कर दिया गया है। जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध परिवहन/ उत्खनन/ भण्डारण पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर पूर्ण कसावट लाकर इसे रोकना उनका लक्ष्य है। इसी के तहत यह कार्यवाही की गयी है। जिले भर में यह अभियान, अवैध उत्खनन एवं परिवहन के पूर्ण रूप से बंद होने तक सतत् रूप से चलता रहेगा।