Mon. Apr 28th, 2025

कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

कवाई,ग्राम पंचायत दड़ा एवं अदानी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत  दड़ा के ग्राम बलदेवपुरा में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ में मुख्य अतिथि के तौर पर अदानी पावर प्लांट कवाई के प्लांट हेड अरिंदम चटर्जी एवं पूर्व विधायक नंदलाल मीणा शामिल हुए, जिनका ग्राम पंचायत दड़ा के सरपंच अजय सिंह चौधरी एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा स्वागत किया गया।  कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि अरिंदम चटर्जी ने बताया कि ग्राम स्तर पर युवाओं के द्वारा खेल से खेल प्रतिभाओं में निखार आएगा एवं युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास होगा । इस अवसर पर सरपंच अजय सिंह चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेल कर भाईचारा बढ़ाने एवं निर्णय के फैसले का आदर करने की सलाह दी, साथ ही बताया कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 25 से अधिक टीमें भाग लेगी । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सरपंच बरला गिर्राज धाकड़ द्वारा सभी खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम बधाई दी गई। कबड्डी प्रतियोगिता के अवसर पर अदानी पावर प्लांट कवाई एवं ग्राम पंचायत द्वारा स्थानीय वृद्धजनों का सम्मान किया गया एवं सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरण किया गया ।      इस अवसर पर दिनेश प्रताप सिंह द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।    कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य वीरेंद्र प्रताप सिंह, युवा नेता मेघराज गुर्जर, महिपाल चौधरी एवं निर्णायक अख्तर अली, जमील मोहम्मद, देवेंद्र सिंह, मोतीलाल एवं ग्राम के समस्त युवाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *