Sat. Nov 23rd, 2024

लियोन ने वॉल्श को पीछे छोड़ा, कैमरन ग्रीन-हेजलवुड की रिकॉर्ड साझेदारी, 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

कैमरन ग्रीन और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। इन दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 10वें विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। यह इस विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं, 10वें विकेट के लिए यह ओवरऑल 16वीं सबसे बड़ी साझेदारी है।  इस जोड़ी ने वेलिंगटन में जारी पहले टेस्ट के दौरान दूसरे दिन सुबह के सत्र में कीवी गेंदबाजी आक्रमण को खूब परेशान किया और अंतिम विकेट के लिए आसानी से 116 रन जोड़े।

इन दोनों ने जेसन गिलेस्पी और ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी द्वारा 2004 में ब्रिस्बेन में जोड़े गए 114 रन के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह साझेदारी ऑस्ट्रेलिया की रेड-बॉल क्रिकेट में दसवें विकेट के लिए 100 रन या उससे अधिक की छठी साझेदारी थी। इस साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 383 रन का स्कोर खड़ा किया। ग्रीन ने 174 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं हेजलवुड ने 22 रन बनाए।

10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

जोड़ीदार रन टीम खिलाफ साल
जो रूट-एंडरसन 198 इंग्लैंड भारत 2014
फिल ह्यूज-एश्टन एगर 163 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 2013
हेस्टिंग्स-कॉलिंजे 151 न्यूजीलैंड पाकिस्तान 1973
अजहर महमूद-मुश्ताक अहमद 151 पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका 1997
दिनेश रामदीन-टीनो बेस्ट 143 वेस्टइंडीज इंग्लैंड 2012
वसीम रजा-वसीम बारी 133 पाकिस्तान वेस्टइंडीज 1977
सचिन तेंदुलकर-जहीर खान 133 भारत बांग्लादेश 2004
आरई फोस्टर-रोड्स 130 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया 1903
के हिग्स-जेए स्नो 128 इंग्लैंड वेस्टइंडीज 1966
जेएम टेलर- एएल माइले 127 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 1924
बीजे वॉटलिंग-ट्रेंट बोल्ट 127 न्यूजीलैंड बांग्लादेश 2013
ब्रेसवेल-बूक 124 न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया 1985
डफ-आर्मस्ट्रॉन्ग 120 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 1902
नाथन एस्टल-क्रिस केयर्न्स 118 न्यूजीलैंड इंग्लैंड 2002
वाइले-विलिस 117* इंग्लैंड वेस्टइंडीज 1980
ग्रीन-हेजलवुड 116 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड 2024
गिलेस्पी-मैक्ग्रा 114 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड 2004
दोनों ने जरूरत पड़ने पर समझदारी से बल्लेबाजी की। 10वें विकेट की साझेदारी के दौरान ग्रीन ने आक्रामक रुख अपनाया और ताबड़तोड़ शॉट्स बरसाए। ग्रीन का यह टेस्ट करियर का दूसरा शतक रहा। उन्होंने पिछले साल अहमदाबाद में भारत के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी।

लियोन ने इतिहास रचा

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भी इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया के 383 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 179 रन पर सिमट गई। ग्लेन फिलिप्स ने 71 रन की पारी खेली। मैट हेनरी ने 42 रन बनाए। वहीं, टॉम ब्लंडेल ने 33 रन की पारी खेली। चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके।

टॉम लाथम पांच रन, विल यंग नौ रन, डेरिल मिचेल 11 रन और कप्तान टिम साउदी एक रन बनाकर आउट हुए। केन विलियम्सन, रचिन रवींद्र और कग्लेजिन खाता भी नहीं खोल सके। लियोन ने कहर बरपाते हुए चार विकेट झटके। इसी के साथ वह टेस्ट में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वॉल्श ने 2001 में 519 विकेट लिए थे। इस मैच में तीन विकेट लेते ही लियोन ने वॉल्श को पीछे छोड़ दिया। अब उनके नाम 521 विकेट हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 800 विकेट लिए थे। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी जारी है।

टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची

  1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 133 मैचों में 800 विकेट
  2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 145 मैचों में 708 विकेट
  3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 186 मैचों में 698 विकेट
  4. अनिल कुंबले (भारत) – 132 मैचों में 619 विकेट
  5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 167 मैचों में 604 विकेट
  6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 124 मैचों में 563 विकेट
  7. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया) – 128 मैचों में 521 विकेट
  8. कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 132 मैचों में 519 विकेट
  9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 99 मैचों में 507 विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *