Tue. Nov 26th, 2024

तनवीर ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिलेक्ट:नेशनल टीम में चुने जाने वाले भारतीय मूल के चौथे प्लेयर बने, पिता टैक्सी ड्राइवर हैं

भारतीय टीम से अपने घर में करारी शिकस्त के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। टीम को वहां 5 टी-20 की सीरीज खेलना है। इसके लिए 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित कर दी गई, जिसमें भारतीय मूल के स्पिनर तनवीर सांघा को भी मौका मिला है।

19 साल के तनवीर ऑस्ट्रेलिया टीम में सिलेक्ट होने वाले भारतीय मूल के चौथे खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2015 में भारतीय मूल के तेज गेंदबाज गुरिंदर संधु भी ऑस्ट्रेलिया टीम में खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ मेलबर्न में वनडे खेला था। साथ ही जेसन सांघा, अर्जुन नायर, परम उप्पल ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम में खेल चुके हैं।

भारतीय मूल के स्टुअर्ट और ब्रांसबी भी खेल चुके
भारतीय मूल के स्टुअर्ट क्लार्क और ब्रांसबी कूपर भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं। क्लार्क के पिता ब्रूस क्लार्क चेन्नई के रहने वाले थे। उनकी मां मैरी कर्नाटक के कोलार जिले की रहने वाली थी। वहीं, ब्रांसबी कूपर 1877 में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच खेला था। उनका जन्म बांग्लादेश के ढाका में 1844 (तब ब्रिटिश इंडिया) को हुआ था।

तनवीर के पिता जालंधर के निवासी थे
तनवीर के पिता जोगा सिंह सांघा 1997 में छात्र वीजा पर भारत से ऑस्ट्रेलिया आए थे। वे जालंधर के रहने वाले थे। जोगा सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में खेती की और फिर टैक्सी चलाने लगे। तनवीर की मां उपनीत एकाउंटेंट हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम में सिलेक्शन के बाद उन्होंने कहा था कि बोर्ड की तरफ से उनके पास फोन आया था। सिलेक्शन की खबर सुनकर उन्हें ऐसा लगा, जैसे में चांद पर पहुंच गए हों।

BBL में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट टेकर रहे
तनवीर बिग बैश लीग (BBL) के मौजूदा सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा 21 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 14 मैच में उनका औसत 16.66 और इकोनॉमी रेट 8.04 का रहा था। BBL में वे सिडनी सिक्सर्स के लिए खेले थे।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, जेसन बेहरेंडॉर्फ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैक्डॉर्मेट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, केन रिचर्ड्सन, झाय रिचर्ड्सन, डेनियल सैम्स, तनवीर सांघा, डी’आर्की शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एंड्र्यू टाई, मैथ्यू वेड और एडम जम्पा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *