Fri. Nov 1st, 2024

महिला से मंगलसूत्र लूटने वाले तीन बदमाश पकड़े घटना में इस्तेमाल बाइक मिली, लूट गए मंगलसूत्र के बारे में पूछताछ में जुटी पुलिस

ग्वालियर पुलिस ने दिनदहाड़े लूट की वारदात कर फरार हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, पकड़े गए लुटेरों ने एक हफ्ते पहले रास्ते से पैदल जा रही महिला के गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लूटकर भाग निकले थे। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर महिला से लूटे गए मंगलसूत्र के बारे में जानकारी जुटा रही है, साथ ही पुलिस बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड भी चेक कर रही है।

यह है पूरा मामला

एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पिछले महीने महिला से मंगलसूत्र लूटने वाले तीन संदेहियों को सफेद रंग की अपेक्षा सफेद रंग की अपाचे बाइक लेकर टाइगर चौक के आगे क्रेशर पहाड़िया के पास खड़े हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर संदेह को पकड़ने के लिए सीसी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौड़ ने थाने की एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताएं स्थान पर भेजा गया था। पुलिस टीम वहां पहुंची तो सफेद रंग की अपाचे पर तीन संदेही खड़े दिखाई दिए जिन्होंने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया गया। जब पुलिस टीम ने महिला के मंगलसूत्र लूट के बारे में पूछताछ की बदमाशों ने महिला का मंगलसूत्र लूटना कबूल कर लिया।

पकड़े गए बदमाशों पर दो दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं

पुलिस पूछताछ में पकड़े हुए बदमाशों ने अपना नाम 20 वर्षीय दीपू बाथम पुत्र दयाल बाथम निवासी जी.एल 562 डी.डी नगर महाराजपुरा, 20 वर्षीय हरिओम बाल्मिक बाल्मिक पुत्र महेश बाल्मिक निवासी जेडरुआ पिंटूपार्क, अंशुल गुर्जर निवासी ग्राम भैसोदा थाना रिठौरा में रहने वालों के रुप में हुई है। पड़ गए बदमाश हरिओम बाल्मिक पर चोरी लूट और आम एक्ट 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वही वही दीपू बाथम के उपर लूट चोरी सहित 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पकड़े गए बदमाशों ने 24 फरवरी दोपहर 3:00 बजे महावीर नगर शताब्दीपुरम पुल के नीचे से पैदल घर जा रही महिला से मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए थे, जिसकी सूचना पीड़ित ने तत्काल पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा था जहां जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *