ऋषिकेश के विशाल के सिर सजा मिस्टर ऋषिकेश और उत्तराखंड का ताज
देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगिता आयोजित की गई। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच बरेली के देवेंद्रपाल गंगवार मिस्टर हिमालय चुने गए। इसके अलावा विशाल सिंह मिस्टर ऋषिकेश और मिस्टर उत्तराखंड चुने गए। विजेताओं को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। मिस्टर ऋषिकेश प्रतियोगिता में विशाल सिंह प्रथम, सफीक अली द्वितीय और अर्जुन हांडा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। पुरुष शारीरिक सुडौलता की प्रतियोगिता में कुणाल प्रथम, चंदन द्वितीय रहे। क्लासिक फिजिक में रोहित पंत प्रथम, शंकर कश्यप द्वितीय, देवाशीष पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला शारीरिक सुडौलता में देहरादून की पूजा पयाल ने बाजी मारी। मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में ऋषिकेश के विशाल सिंह और सीनियर वर्ग में सेना में कार्यरत रुड़की के विकास यादव ने ट्राॅफी अपने नाम की। मिस्टर हिमालय प्रतियोगिता में बरेली के देवेंद्र पाल गंगवार ने बाजी मारी। इसके अलावा देहरादून की सानिध्या बिष्ट द्वितीय और विकास यादव तीसरे स्थान पर रहे। मिस्टर हिमालय विजेता को 51000 रुपये की नकद धनराशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदीप कोहली, प्रतीक कालिया, विवेक तिवारी, प्रवीण सजवाण, अमित कश्यप, नीरज कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।