आर्सेनल की शेफील्ड पर 6-0 से बड़ी जीत, लगातार सातवीं जीत से खिताबी दौड़ में अपने को रखा कायम
आर्सेनल ने अंतिम स्थान पर चल रहे शेफील्ड यूनाइटेड को 6-0 से रौंदकर इंग्लिश प्रीमियर लीग में अपने को खिताबी दौड़ में बनाकर रखा है। यह उसकी लगातार सातवीं जीत है। आर्सेनल के 27 मैचों में 61 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। शीर्ष पर चल रहे लिवरपूल के इतने ही मैचों में 63 अंक हैं और दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी के 27 मैचों में 62 अंक हैं। आर्सेनल का लिवरपूल से दो अंकों का और सिटी से सिर्फ एक अंक का फासला है। आर्सेनल के लिए इस मैच में मार्टिन ओडेगार्ड (5), जायडन बोगले (13, आत्मघाती गोल), गैब्रिएल मार्टिनेली (15), काई हेवट्र्ज (25), डेकलान राइस (39) और बेन व्हाइट (58) ने गोल किए। 25 दिसंबर तक आर्सेनल ईपीएल की अंक तालिका में शीर्ष पर था। इसके बाद उसके प्रदर्शन में गिरावट आई, लेकिन उसने फिर जबरदस्त वापसी करते हुए बड़ी जीत हासिल करने का क्रम जारी रखा है। यह लगातार तीसरा उसके घर से बाहर का मुकाबला है जब आर्सेनल ने पांच या उससे अधिक गोल किए हैं। इससे पहले उसने वेस्टहैम को 6-0 से और बर्नली को 5-0 से पराजित किया था।
काई हेवर्ट्ज ने 25वें मिनट में जब आर्सेनल के लिए चौथा गोल किया तो शेफील्ड के समर्थक स्टेडियम से उठकर बाहर जाने लगे। अपने घर में इतनी बुरी तरह से हारना शेफील्ड के समर्थकों को रास नहीं आया। आर्सेनल ने पहले हाफ में पांच गोल की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में उसने सिर्फ एक गोल किया। हालांकि मैनेजर माइकल आर्टेटा ने स्टार फुटबालर बुकायो साका को मध्यांतर के बाद मैदान में नहीं उतारा।
उन्होंने राइस और जोर्गिन्हो को भी मैदान से बाहर बुलाया, साथ ही मार्टिनेली के टखने में भी 64वें मिनट में चोट आ गई। शनिवार को आर्सेनल को ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ खेलना है। अगर वह यहां जीतता है तो थोड़े समय के लिए शीर्ष पर आ जाएगा। रविवार को पहले और दूसरे स्थान पर चल रहे लिवरपूल और मैनचेस्टर सिटी के बीच मुकाबला होना है।