Thu. May 22nd, 2025

90 बीघा अवैध प्लाटिंग और दो निर्माण सील

तहसील क्षेत्र में अवैध निर्माण और प्लाटिंग को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की कार्रवाई जारी है। एमडीडीए ने धौलास गांव में 90 बीघा भूमि पर हुई अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। वहीं भाऊवाला में निर्माणाधीन व्यावसायिक और नौगांव में आवासीय भवन को सील किया है। शुक्रवार को एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर एमडीडीए की दो टीम ने विकासनगर तहसील क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। सहायक अभियंता पंकज पाठक के नेतृत्व में टीम धौलास गांव में पहुंची। यहां मंजर आलम और अन्य की ओर से 90 बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। टीम ने प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। टीम में जेई विपिन सैनी, सुपरवाइजर नरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।वहीं सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के नेतृत्व में दूसरी टीम ने सेलाकुई स्थित भाऊवाला में खुर्शीदा अहमद के भवन में अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों को सील कर दिया। वहीं नौगांव में देवभूमि कॉलेज के पास नवीन कुमार के अवैध आवासीय भवन को भी सील किया। टीम में के जितेंद्र मौर्या, युगांत रावत और सुपरवाइजर अमरलाल भट्ट शामिल रहे।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि प्लाटिंग और भवनों का नक्शा पास नहीं करवाया गया था। बताया कि दोबारा निर्माण करने पर कॉलोनाइजर और भवन निर्माता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र में अभियान जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *