शांति और सुरक्षा के लिए युवाओं को योगदान जरूरी : प्रो. हेमलता
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर में युवा मंथन मॉडल पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विकसित भारत 2047 को लेकर मंथन किया गया। विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं में संवाद करना है। आजादी के 100वें वर्ष यानी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इस विजन में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलु शामिल हैं। राजनीतिक विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. हेमलता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने शांति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रावधान बनाए हैं। लेकिन उन सभी प्रावधानों को धरातल पर लाने के लिए युवाओं को अपना योगदान देना होगा।