मौलिक स्तर पर पदार्थ और ऊर्जा का अध्ययन है क्वांटम भौतिकी
पिथौरागढ़। एलएसएम परिसर पिथौरागढ़ में फिजिक्स विभाग की ओर से उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क), देहरादून से प्रायोजित पांच दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स इन एडवांस्ड क्वांटम मैकेनिक्स का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. गरिमा पुनेठा ने कार्यक्रम की रूप रेखा की जानकारी दी। मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रवीण सिंह बिष्ट, डायरेक्टर एसएसजे यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा रहे। प्रोफेसर दया शंकर कुलश्रेष्ठ डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स एंड ऐस्ट्रोफिजिक्स यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, प्रो. उषा कुलश्रेष्ठ, किरोड़ी मल कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली रहे। इस कोर्स के लिए सौ से अधिक आवेदन किए गए और विभिन्न जिलों के कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया। आयोजन में निदेशक डॉ. हेम चंद्र पांडेय, प्राचार्य डॉ. पुष्कर सिंह बिष्ट, डॉ. डीके उपाध्याय, प्रो. सरोज वर्मा, प्रेमलता पंत, डॉ. तिलक जोशी, डॉ. एमएम गुरुरानी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. किरन पंत, डॉ. नंदन कार्की, डॉ. मनीषा बिष्ट, डॉ. अंकिता जोशी आदि उपस्थित रहे।